सीमा पर नेपाली शराब के साथ दबोचा गया तस्कर

संसू जमुनहा (श्रावस्ती) इंडो नेपाल सीमा पर बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एसएसबी व पुलिस की स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 11:16 PM (IST)
सीमा पर नेपाली शराब के साथ दबोचा गया तस्कर
सीमा पर नेपाली शराब के साथ दबोचा गया तस्कर

संसू, जमुनहा (श्रावस्ती): इंडो नेपाल सीमा पर बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 630 शीशी नेपाली शराब बरामद की गई।

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजमन यादव को बुधवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि इंडो नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 642/43(ए) के पास से भारी मात्रा में नेपाली शराब भारत में आने वाली है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी व 42वीं वाहिनी एसएसबी एफ कंपनी बीओपी जमुनहा के प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुखदेव, मुख्य आरक्षी योगेश, सामान्य आरक्षी विजय कुमार व सिकंदर के साथ संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान एक युवक राप्ती नदी से बोरे में कुछ लाकर खेतों में रख रहा था। टीम ने घेराबंदी कर दी। अपने को पुलिस व एसएसबी से घिरता देख युवक नेपाल की ओर भगाने लगा। टीम के जवानों ने दौड़ाकर दबोच लिया। जवानों ने बोरे की तलाशी ली। इसमें 630 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई। युवक की पहचान मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतेहपुर बनगई के मजरा बांसगड़ी निवासी विजय सिंह पुत्र महाराज बक्स सिंह के रूप हुई। तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी