राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम

जागरण टीम, श्रावस्ती : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुक्रवार को जिलेभर में विविध कार्यक्रम हुए। म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 11:07 PM (IST)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम

जागरण टीम, श्रावस्ती : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुक्रवार को जिलेभर में विविध कार्यक्रम हुए। मुख्य आयोजन जूनियर हाईस्कूल भिनगा के खेल मैदान पर हुआ। यहां डीएम ने मौजूद लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

जूनियर हाईस्कूल भिनगा से सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण कर मतदान करने की अलख जगाई। जूनियर हाईस्कूल परिसर में डीएम दीपक मीणा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रहित में मतदान करने की शपथ दिलाई। परिसर में छात्र-छात्राओं की ओर से आकर्षक रंगोली बनाई गई। कलक्ट्रेट परिसर में लोकसभा चुनाव के लिए संपर्क केंद्र का फीता काटकर डीएम ने शुभारंभ किया। टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया। एडीएम योगानंद पांडेय, एसडीएम भिनगा(न्यायिक) मायाशंकर यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, सुनील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इकौना तहसील में एसडीएम राजेश मिश्र ने कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। चौधरी श्यामता प्रसाद महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिलीप शर्मा, महामंत्री श्रीधर द्विवेदी, रामकुमार शुक्ल, शब्बीर आलम नईमी आदि रहे। जमुनहा तहसील से रैली निकाली गई। एसडीएम राजकुमार ने नेतृत्व किया। नायब तहसीलदार जानकी प्रसाद शुक्ला, नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक रजनीश मिश्र, कमलेश मिश्रा, महेश मिश्रा ओम आदि रहे। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम हुए। एसएसबी 62वीं वाहिनी कैंप कार्यालय भिनगा में कार्यवाहक कमांडेंट रवि खन्ना ने जवानों को शपथ दिलाई। सीमा चौकियों पर भी आयोजन हुआ। उप कमांडेंट आशुतोष कुमार पांडेय, सहायक कमांडेंट दीपक कुमार आदि रहे।

इनसेट===

होमगार्ड जवानों ने निकाली रैली-

कलक्ट्रेट से होमगार्ड जवानों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। कमांडेंट संतोष कुमार ने नेतृत्व किया। जूनियर हाईस्कूल भिनगा तक पैदल मार्च करते हुए जवानों ने लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी