15 दिन में ही ढह गया सड़क की पटरी पर बना नाला

संवादसूत्र श्रावस्ती गिलौला कस्बे में बौद्ध परिपथ पर सुबिखा मोड़ के पास सड़क की पटरी पर बने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:09 AM (IST)
15 दिन में ही ढह गया सड़क की पटरी पर बना नाला
15 दिन में ही ढह गया सड़क की पटरी पर बना नाला

संवादसूत्र, श्रावस्ती: गिलौला कस्बे में बौद्ध परिपथ पर सुबिखा मोड़ के पास सड़क की पटरी पर बने नाले की छत निर्माण के महज 15 दिन के भीतर ही ढह गया। इससे आसपास के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय नागरिकों ने मानक विहीन निर्माण की जांच करवाने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरिओम तिवारी ने बताया कि बहराइच से बलरामपुर तक बौद्ध परिपथ के किनारे नाला निर्माण कराया जा रहा है। करोड़ों रुपये के इस निर्माण् कार्य में मानकों को ताक पर रख दिया गया है। निर्माण में दोयमदर्जे की सीमेंट व रेत मिलाई जा रही है। सरिया का प्रयोग भी मानक से कम हो रहा है। इसके चलते निर्माण कार्य एक ओर तैयार हो रहा है और दूसरी ओर ढह रहा है। उन्होंने बताया कि सुबिखा मोड़ के पास नाले की छत ढहने से काफी परेशानी हो रही है। इस भ्रष्टाचार की जांच के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। गिलौला निवासी व्यापारी बृजेश, सुधीर व दीपक ने बताया कि निर्माण के समय ही कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया था, लेकिन कोई देखने नहीं आया। ननकऊ, सर्वेश मिश्रा व ननकू ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए डीएम को शिकायती पत्र दिया गया है। पटरी पर नाले की छत टूटने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी