मानसून ने दी दस्तक, नाले-नलियां चोक

सफाई के लिए नहीं बनी कोई कार्ययोजना जलभराव से जूझेंगे नगरवासी श्रावस्ती मानसून दस्तक देने ही वाला है लेकिन नगर में नालों की सफाई का काम अभी भी अधूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 06:10 AM (IST)
मानसून ने दी दस्तक, नाले-नलियां चोक
मानसून ने दी दस्तक, नाले-नलियां चोक

श्रावस्ती : मानसून दस्तक देने ही वाला है, लेकिन नगर में नालों की सफाई का काम अभी भी अधूरा है। मानसून समय से पहुंच गया तो नगरवासियों को सड़क व मुहल्लों में जलभराव का दंश झेलना पड़ेगा। नालों की सफाई के लिए कोई कार्ययोजना नहीं तैयार की गई है। कूड़े-करकट से नाले पटे हैं।

12 वार्डों में विभक्त नगर पंचायत इकौना में 13 नाले हैं। जिनकी कुल लंबाई तीन किमी है। नालों की नियमित सफाई न होने से हल्की बरसात में भी गौतम नगर, चौक, पटेल नगर व शास्त्री नगर आदि मुहल्लों का काफी हिस्सा जलमग्न हो जाता है। महिला अस्पताल कॉलोनी, निरीक्षण भवन, ब्लॉक परिसर में गंदा पानी घरों मे घुस जाता है, जबकि नगर का ह्दय स्थल सिनेमाहाल तिराहे से बेचूबाबा चौराहा तक मुख्य मार्ग बरसात होते ही तालाब की शक्ल ले लेता है। नगर पंचायत मे नालों की सफाई की कोई अलग व्यवस्था नहीं है। नाला सफाई नगर पंचायत के 12 सफाई कर्मियों के भरोसे है। मंथर गति से चल रहा नाला सफाई का काम पूरा होने से पहले बरसात शुरू हो गई, तो 25 हजार की आबादी को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ेगी। 12 कर्मियों को सौंपी गई सफाई की जिम्मेदारी

नगर पंचायत में 28 सफाईकर्मी हैं। इनमें 13 नियमित व 25 आउट सोर्सिंग से तैनात हैं। इनमें से 12 कर्मियों को नालों की सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनसेट

नगर मे नालों की सफाई का काम चल रहा है। अधिशासी अधिकारी को बरसात शुरू होने से पहले नालों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। काम में ढिलाई हुई तो कार्रवाई होगी।

जीतेंद्र गुप्ता

अध्यक्ष नगर पंचायत इकौना

chat bot
आपका साथी