वन टीम ने आबादी से 210 बंदर पकड़ जंगल में छोड़े

संवादसूत्र श्रावस्ती इकौना तहसील क्षेत्र के गांवों व शहर में बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:22 AM (IST)
वन टीम ने आबादी से 210 बंदर पकड़ जंगल में छोड़े
वन टीम ने आबादी से 210 बंदर पकड़ जंगल में छोड़े

संवादसूत्र, श्रावस्ती: इकौना तहसील क्षेत्र के गांवों व शहर में बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से टीम गठित की गई थी। अभियान चलाकर वन टीम ने 210 बंदरों को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।

इकौना तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें आबादी के बीच बंदरों के आतंक से हो रही परेशानी को बताया गया था। इस शिकायत के बाद डीएफओ एपी यादव ने बंदरों को पकड़ने के लिए उप वन क्षेत्राधिकारी अनुज प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजकिशोर शुक्ल, गोमती मिश्रा व रामचंद्र मौर्य की टीम गठित की थी। टीम ने क्षेत्र के पूरे दीननामगढ़, टड़वा महंत, दुबेपुरवा, भटपुरवा लोगनिया समेत गांवों में बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान 210 बंदर पकड़े गए। टीम प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बंदरों को सोहेलवा जंगल में छोड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी