महराजगंज की टीम ने जीता उद्घाटन फुटबाल मैच

पुलिस लाइन भिनगा में चल रही प्रतियोगिता जुटे कई जिलों के खिलाड़ी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2022 04:00 AM (IST)
महराजगंज की टीम ने जीता उद्घाटन फुटबाल मैच
महराजगंज की टीम ने जीता उद्घाटन फुटबाल मैच

महराजगंज की टीम ने जीता उद्घाटन फुटबाल मैच

श्रावस्ती : पुलिस लाइन भिनगा में 70वीं अंतरजनपदीय उप्र पुलिस फुटबाल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता शुरू हुई। एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद फुटबाल में किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पुरुष वर्ग का पहला मैच बहराइच व महाराजगंज की टीम के बीच खेला गया है। इसमें महराजगंज की टीम विजयी रही।

एसपी ने बताया कि प्रतियोगिता की मेजबानी श्रावस्ती पुलिस की ओर से की जा रही है। यह प्रतियोगिता 21 से 24 अगस्त तक चलेगी। इसमें गोरखपुर जोन के सभी जिलों की महिला व पुरुष टीमें हिस्सा ले रही हैं। एसपी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन होने से लोगों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और युवा पीढ़ी इसके लिए आगे आएगी। पुरुष वर्ग का पहला मैच बहराइच व महाराजगंज के बीच खेला गया। इसमें महराजगंज की टीम विजेता रही। इसके बाद देवरिया व गोंडा, कुशीनगर व सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती व संतकबीर नगर के बीच मैच खेला जाएगा। महिला वर्ग में महाराजगंज व सिद्धार्थनगर तथा कुशीनगर व संतकबीर नगर के बीच मैच होगा। एएसपी केसी गोस्वामी, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, वाचक एसपी अजय कुमार, फुटबाल मैच रेफरी महेश चंद्र, मुहम्मद मुस्लिम, मुहम्मद अय्यूब शाह, मुहम्मद जमील अहमद, राजू पहलवान व मुहम्मद रियाज अहमद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी