लाभार्थियों का चयन कर तीन दिन में दें रिपोर्ट

श्रावस्ती : ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 11:11 PM (IST)
लाभार्थियों का चयन कर तीन दिन में दें रिपोर्ट
लाभार्थियों का चयन कर तीन दिन में दें रिपोर्ट

श्रावस्ती : ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक व सद्भावना के स्वयंसेवकों के साथ बैठक की गई। इस दौरान श्रमिक पंजीयन, वयोश्री योजना व श्रमिक प्रशिक्षण के लिए पात्रजनों को चिंहित कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया। इसके लिए 10 कॉलम का प्रोफार्मा भी सौंपा गया।

सहायक विकास अधिकारी चंद्रमणि अमरेश कुमार त्रिपाठी को सद्भावना की ओर से सम्मान किया गया। एडीओ पंचायत ने कहा कि सरकारी योजनाओं के लिए पात्र लाभार्थियों का चयन करना जरूरी है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेवक के साथ सद्भावना के वालेंटियर तय प्रोफार्मा पर सूचनाएं भरकर तीन दिन में ब्लॉक कार्यालय में जमा करें। इस दौरान पात्रता की शर्तो से भी अवगत कराया जाए। बैठक में कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक अखिलेश, अपर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, अजय प्रकाश मिश्र, सद्भावना के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी, जिपं सदस्य देवतादीन, जय सिंह, केशवराम आर्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी