डेढ़ सौ गांवों में गुल रही बिजली, गर्मी से बेहाल रहे लोग

लो-वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती से जिम्मेदार अंजान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:09 AM (IST)
डेढ़ सौ गांवों में गुल रही बिजली, गर्मी से बेहाल रहे लोग
डेढ़ सौ गांवों में गुल रही बिजली, गर्मी से बेहाल रहे लोग

जासं, श्रावस्ती : जिले में बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। आए दिन अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या से जिले के लोग त्रस्त हैं। सोमवार सुबह सेमरी फीडर व सीताद्वार फीडर से जुड़े तकरीबन डेढ़ सौ गांवों लगभग छह घंटे बिजली गुल रही। बिजली आपूर्ति न होने से लोग गर्मी से बेहाल रहे।

सेमरी फीडर से जुड़े भिनगा तहसील क्षेत्र के उदईपुर, केवलपु, गोठवा समेत कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर बाद आपूर्ति बहाल हुई। इसी प्रकार सीताद्वार फीडर से जुड़े भगवानपुर बनकट, मोहनीपुर आदि गांवों में सुबह गई बिजली दोपहर में आई। दिन हो या रात लो-वोल्टेज की समस्या आम हो गई है। रात भर लो-वोल्टेज के चलते लोग परेशान रहते हैं। एसडीओ भिनगा राजकुमार यादव को बिजली गुल होने की जानकारी नहीं है। अधिशाषी अभियंता आरएस मौर्य फोन ही नहीं उठाते हैं। ऐसे में आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का क्या हाल होगा। ट्रांसफार्मर फुंका, 10 दिनों से गांवों में छाया अंधेरा

सोनवा : गिलौला ब्लॉक के ककंधू गांव में 10 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। इस गांव को बिजली की आपूर्ति बहराइच के परसौरा सबस्टेशन से होती है। पिछले 10 दिन से ट्रांसफॉर्मर फुंकने की वजह से तकरीबन पांच हजार की आबादी वाला पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत बिजली विभाग के 1912 पर दर्ज कराई गई। गांव के रामगोपाल कैराती ने इसकी सूचना अवर अभियंता राकेश कुमार गौड़ को दूरभाष से दी। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी