नेपाल, हरियाणा व गंगवल के पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच

गिलौला(श्रावस्ती): विकास क्षेत्र के विजयपुर सिसावा गांव में मंगलवार को पूर्व विधायक मुहम्मद रमजान ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 12:40 AM (IST)
नेपाल, हरियाणा व गंगवल के पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच
नेपाल, हरियाणा व गंगवल के पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच

गिलौला(श्रावस्ती): विकास क्षेत्र के विजयपुर सिसावा गांव में मंगलवार को पूर्व विधायक मुहम्मद रमजान ने कुश्ती दंगल की शुरुआत की। पहलवानों से परिचय प्राप्त करने के बाद हाथ मिलवाकर उन्होंने कुश्ती शुरू कराई।

पूर्व विधायक ने कहा कि खेल अनुशासन बनाए रखने की सीख देते हैं। जीत और हार दोनों हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में मानसिक ताकत के साथ शारीरिक स्फूíत भी होनी चाहिए। ऐसे आयोजन क्षेत्र के नौजवानों को शारीरिक रूप से दक्ष रहने की शिक्षा देंगे। दंगल के पहले दिन नेपाल के पहलवान देवा थापा, गनी पहलवान, कलियर शरीफ, हरियाणा के रंजीत ¨सह, गंगवल के विजय पहलवान समेत स्थानीय पहलवानों ने अपने दांव-पेच दिखाएं। कुश्ती देखने के लिए आसपास के गांवों की भीड़ जुटी रही। आयोजन ननकऊ मास्टर व मायाराम की ओर से किया गया।

chat bot
आपका साथी