छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

इकौना(श्रावस्ती): स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को इकौना ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरगौरा बस्ती में स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:11 AM (IST)
छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

इकौना(श्रावस्ती): स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को इकौना ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरगौरा बस्ती में स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान ओम प्रकाश द्विवेदी ने किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि गंदगी बीमारियों की जड़ है। स्वच्छता अपनाए बिना स्वस्थ जीवन संभव नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से साफ-सफाई रखने की अपील की। प्राथमिक विद्यालय भिट्ठी के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने नारे लगाते हुए पूरे गाव का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रधान शिक्षिका शशि किरन, पल्लवी श्रीवास्तव, रीनू तिवारी, ज्योतिमा, वेदवती, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी