तैयारियां पूरी, क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

संवादसूत्र श्रावस्ती स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ गुरुवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Aug 2019 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 06:27 AM (IST)
तैयारियां पूरी, क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ होगी कार्यक्रमों की शुरुआत
तैयारियां पूरी, क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

संवादसूत्र, श्रावस्ती: स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ गुरुवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए देर शाम तक तैयारियां पूरी कर ली गईं। सुबह छह बजे क्रास कंट्री दौड़ के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। प्रभातफेरी निकालने के बाद आठ बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में झंडे, टोपी व अन्य सामग्रियों की खरीदारी के लिए दिनभर भीड़ बनी रही। डीएम ओपी आर्य व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने स्वाधीनता दिवस के पावन पर्व पर सभी जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। डीएम ने बताया कि सुबह 6.30 बजे बालक वर्ग की क्रास कंट्री दौड़ से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सात बजे स्पो‌र्ट्स स्टेडियम भिनगा में बालिका वर्ग की तीन किमी दौड़ प्रतियोगिता होगी। सात से आठ बजे तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इस दौरान जूनियर हाईस्कूल भिनगा में मानव श्रृंखला बनेगी। प्रात: आठ बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण होगा। अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा, जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा, रामआसरे मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बीएस एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, एपीएम सनराइज पब्लिक स्कूल, इकौना के सत्या द आर्यन, कैंपस माíटयस एकेडमी आदि स्कूलों में ध्वजा रोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

--------------

एसपी देंगे उत्कृष्ट व विशिष्ट सेवा पदक

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस विभाग के वरिष्ठ उपनिरीक्षक इंद्रदेव पांडेय व उपनिरीक्षक अनिल दीक्षित को स्वतंत्रता दिवस पर परेड के बाद सम्मानित किया जाएगा। एसपी आशीष श्रीवास्तव केंद्र सरकार की ओर से दिया गया विशिष्ट सेवा पदक इंद्रदेव पांडेय को व उत्कृष्ट सेवा पदक अनिल दीक्षित को देकर उन्हें सम्मानित करेंगे। इसके अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी