भगवान श्रीराम व हिंदू समाज पर की अभद्र टिप्पणी, नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी; पुलिस ने...

Shravasti Latest News इंटरनेट मीडिया पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व हिंदू समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को भिनगा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय पर प्रस्तुत किया। भिनगा नगर के नई बाजार निवासी शाहिल उर्फ मुक्की ने इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम व हिंदू समाज को लेकर अपमानजनक शब्द पोस्ट किए थे।

By Bhoopendra Pandey Edited By: Abhishek Pandey Publish:Sun, 28 Jan 2024 08:37 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2024 08:37 AM (IST)
भगवान श्रीराम व हिंदू समाज पर की अभद्र टिप्पणी, नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी; पुलिस ने...
भगवान श्रीराम व हिंदू समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। इंटरनेट मीडिया पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व हिंदू समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को भिनगा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय पर प्रस्तुत किया।

भिनगा नगर के नई बाजार निवासी शाहिल उर्फ मुक्की ने इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम व हिंदू समाज को लेकर अपमानजनक शब्द पोस्ट किए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी।

नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी

प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को आरोपित सिरसिया मार्ग होते हुए नेपाल जाने की फिराक में था। इसी दौरान उसे भिनगा जंगल स्थित अंटा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा अतिरिक्त निरीक्षक लाल साहब सिंह, आरक्षी अरुण कुमार, ज्ञानचंद शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार का 'मोहभंग'!, UP में राजभर ने अखिलेश और कांग्रेस को लेकर कह दी ये बड़ी बात; बोले केजरीवाल भी...

chat bot
आपका साथी