रातोंरात दूर हो गई दिव्यांग बाबूराम की मुफलिसी

श्रावस्ती : गरीबी, लाचारी और भूख से तड़पते हुए दिव्यांग बाबूराम की दास्तान जब सोशल मीडिया पर स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:20 PM (IST)
रातोंरात दूर हो गई दिव्यांग बाबूराम की मुफलिसी
रातोंरात दूर हो गई दिव्यांग बाबूराम की मुफलिसी

श्रावस्ती : गरीबी, लाचारी और भूख से तड़पते हुए दिव्यांग बाबूराम की दास्तान जब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरनी लगी तो जिला प्रशासन एक सहयोगी की भूमिका में नजर आया। मामले के संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इकौना एसडीएम राजेश मिश्र को मौके पर भेजकर गरीब परिवार को खुशियों की सौगात दी। खाद्यान्न, मिष्ठान व आर्थिक सहायता के साथ ही अब इस परिवार को राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन व शौचालय आदि सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है।

गरीबी के चलते इकौना नगर के बेचूबाबा मुहल्ला निवासी दिव्यांग बाबूराम बाबू राम परिवार समेत भूखे पेट सोने को विवश थे। उनकी दास्तान रात में ही किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इसका संज्ञान लेकर डीएम के निर्देश पर एसडीएम राजेश मिश्र मौके पर पहुंचे। खाद्यान्न, मिष्ठान व आर्थिक सहायता देकर प्रशासन ने उसे त्योहार की खुशियां दी। अब उसे राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन व शौचालय आदि सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है। नगर के बेचूबाबा मुहल्ला निवासी बाबूराम की पत्‍‌नी मंद बुद्धि हैं। घर में तीन बेटियां थीं। समाज के लोगों के सहयोग से दो बेटियों के हाथ पीले कर चुके हैं। छोटी बेटी व पत्‍‌नी के साथ वे जर्जर मकान में गुजर-बसर कर रहे हैं। पैर में फाइलेरिया हो जाने से वे चलने फिरने में विवश हैं। पेट भरने के लिए मुहल्ले में चाय-पानी की दुकानें ही उनका सहारा हैं। रात में दुकान बंद करने से पहले बचा हुआ छोला-चावल व अन्य सामान दुकानदार इन्हें दे जाते हैं। इससे ही पत्‍‌नी व बेटी के साथ खुद का पेट भरते हैं। गरीबों की मदद के लिए सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों की रोशनी उनके आंगन तक नहीं पहुंच सकी है। प्रकाश पर्व पर गरीब बाबूराम की व्यथा जब सोशल मीडिया पर साझा हुई तो डीएम दीपक मीणा ने तत्काल इसका संज्ञान लिया। एसडीएम राजेश मिश्र के साथ स्थानीय समाज सेवी इकौना देहात के प्रधान महबूब अली, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष महमूद आलम नईमी, राजकुमार गुप्ता आदि पहुंचे और उन्हें सहायता दी। गरीब व अक्षम लोगों की मदद के लिए शासन की तमाम योजनाएं हैं। बाबूराम की भी पूरी मदद होगी। शीघ्र राशन कार्ड बनवाकर परिवार को सरकारी राशन मुहैया कराया जाएगा। वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय समेत अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं।

राजेश मिश्र, एसडीएम इकौना

chat bot
आपका साथी