कोटेदार फरार, नहीं हुआ राशन वितरण

श्रावस्ती: इकौना ब्लॉक के पुरुषोत्तमपुर गांव में सोमवार को कई महीनों बाद खाद्यान्न का वितरण्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Apr 2018 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 10 Apr 2018 12:23 AM (IST)
कोटेदार फरार, नहीं हुआ राशन वितरण
कोटेदार फरार, नहीं हुआ राशन वितरण

श्रावस्ती: इकौना ब्लॉक के पुरुषोत्तमपुर गांव में सोमवार को कई महीनों बाद खाद्यान्न का वितरण होना था। राशन कार्ड धारकों के पहुंचने पर विवाद की आशंका में पुलिस को सूचना देकर कोटेदार मौके से फरार हो गया। इससे राशन का वितरण नहीं हो पाया। गांव में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।

विकास क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के राशन कार्ड धारक बाबादीन शर्मा, हरीश्याम, जगदंबा, सहजराम, बड़कऊ, भीखू, जिलेदार आदि ने बताया कि कई महीनों से कोटेदार की ओर से खाद्यान्न आदि सामग्रियों का वितरण नहीं किया गया है। सोमवार को राशन वितरण के लिए तिथि तय की गई तो काफी संख्या में राशन कार्ड धारक ग्रामीण कोटेदार के घर पहुंचे। यहां कार्ड धारकों ने अपने हिस्से के राशन की मांग शुरू की। इस पर कोटेदार ने डॉयल यूपी-100 पुलिस को सूचना दी और खुद मौके से फरार हो गया। कोटेदार के अनियमितता की शिकायत डीएम व बीडीओ से की गई है।

chat bot
आपका साथी