ईवीएम पर वोटरों को बताएं मतदान के गुर : डीएम

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 09:58 PM (IST)
ईवीएम पर वोटरों को बताएं मतदान के गुर : डीएम

श्रावस्ती : शनिवार को ईवीएम प्रशिक्षण डीएम के कैंप कार्यालय पर आयोजित किया गया। इसमें सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य मतदान कार्मिकों को ईवीएम के साथ बूथों पर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए गुर सिखाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किया गया। साथ ही कहा गया कि लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में कम मतदान वाले बूथों पर विशेष कैंप लगाकर मतदाताओं को जागरुक किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम को लेकर मजिस्ट्रेट बूथ पर जाएं और बीएलओ के साथ वोट डालने के तरीके मतदाताओं को बताएं। यह कार्यक्रम 20 से 25 अप्रैल के बीच चलाया जाए। डीएम गोस्वामी ने कहा कि कम मतदान वाले बूथों पर विशेष कैंप लगाकर मतदान के लिए वोटरों को जागरुक किया जाए। उन्होंने बताया कि अगर किसी वृद्ध मतदाता की मौत हो चुकी है तो उसके स्थान पर दूसरे वृद्ध मतदाता को आमंत्रण कार्ड बांटा जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के अलावा अगर और कोई कमी रह गई है तो जोनल मजिस्ट्रेट और एसडीएम को सूचना दी जाए ताकि उसे पूरा किया जा सकता है। डीएम ने बताया कि कम मतदान वाले बूथों पर शिविर के दौरान मतदाताओं को जागरुक करने के साथ यह बताया जाए अगर पोलिंग बूथ की दूरी है तो अगली बार उसको बदल दिया जाएगा। इस दौरान सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा सहायक मत्स्य निदेशक आरपी सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी