एक नजर

अभद्र टिप्पणी करने का लगाया आरोप श्रावस्ती: सिविल कोर्ट के अधिवक्ता बद्रीनाथ आर्य ने डीएम क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 12:05 AM (IST)
एक नजर
एक नजर

अभद्र टिप्पणी करने का लगाया आरोप

श्रावस्ती: सिविल कोर्ट के अधिवक्ता बद्रीनाथ आर्य ने डीएम को शिकायती पत्र देकर दो लोगों पर महापुरुषों के विरुद्ध फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस टिप्पणी से बहुजन समुदाय के लोग काफी आहत हैं। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।(संसू) सफाईकर्मी की तैनाती नहीं

श्रावस्ती: भिनगा तहसील परिसर में साफ-सफाई के लिए स्थाई सफाईकर्मी की तैनाती न होने से पूरे तहसील परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां तैनात सफाईकर्मी को कलेक्ट्रेट से संबद्ध कर दिया गया है। इससे यहां की सफाई व्यवस्था बदहाल है। जिम्मेदार सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं।(संसू) मूलभूत सुविधाएं नहीं

हरिहरपुररानी: ब्लॉक क्षेत्र के भिट्ठी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। गांव में नाली निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। वहीं सड़क भी बदहाल है। ग्रामीण रामवृक्ष, रामअचल आदि का कहना है कि आज भी यह गांव विकास की बांट जोह रहा है।(संसू)

chat bot
आपका साथी