छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति का पढ़ाया गया पाठ

श्रावस्ती: सिरसिया ब्लॉक के राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय कटकुइंया कला व राजकीय हाईस्कूल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 11:27 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति का पढ़ाया गया पाठ
छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति का पढ़ाया गया पाठ

श्रावस्ती: सिरसिया ब्लॉक के राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय कटकुइंया कला व राजकीय हाईस्कूल भचकाही में गोष्ठी आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशा उन्मूलन का पाठ पढ़ाया गया। प्रताप सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्र ने तंबाकू, पान, बीड़ी, सिगरेट व नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे हार्ट अटैक, भूख न लगना व कैंसर जैसी बीमारी हो जाती है। डॉ. पवन मिश्रा व स्कूल की प्रधान शिक्षिका ऊषा गुप्ता ने बच्चों को नशीले पदार्थो से दूर रहने के लिए संकल्प दिलाया। बच्चों से समाज के लोगों को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी