तैयारियां पूरी, आज आएंगे डिप्टी सीएम

श्रावस्ती : लोकसभा चुनाव को भाजपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में देवीपाटन मंडल क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 10:44 PM (IST)
तैयारियां पूरी, आज आएंगे डिप्टी सीएम
तैयारियां पूरी, आज आएंगे डिप्टी सीएम

श्रावस्ती : लोकसभा चुनाव को भाजपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों के सेक्टर संयोजकों का सम्मेलन रविवार दस फरवरी को इकौना कस्बे के जगतजीत ¨सह इंटर कॉलेज आयोजित किया गया है। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्मन, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल और चारों जनपदों के सांसद होंगे। इस सम्मेलन में सेक्टर संयोजकों के साथ ही सेक्टर प्रभारी मंडल प्रभारी, लोक सभा क्षेत्र प्रभारी, विधान सभा क्षेत्र प्रभारी सहित करीब दो हजार भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कॉलेज के मैदान पर 100 गुणे 200 फीट का पंडाल लगाया गया है। जिसमें 36 गुणे 16 फीट का मंच बनाया गया है। पांडाल में प्रवेश के लिए चार गेट बनाए गए हैं। वीवीआइपी गेट से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य सामान्य गेट से , सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, लोकसभा संयोजक और लोकसभा प्रभारी प्रवेश पा सकेंगे। भाजपा के विस्तारक अनुराग तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंडल के चारों जनपदों गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के सभी चारों संसदीय क्षेत्रों के सेक्टर संयोजकों के अलावा सेक्टर प्रभारी, मंडल प्रभारी, लोक सभा क्षेत्र प्रभारी, विधान सभा क्षेत्र प्रभारी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

इनसेट ===

विधायक व डीएम ने लिया जायजा -

सेक्टर संयोजकों के सम्मेलन में कोई कसर न रह जाए इसको लेकर श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय और जिलाधिकारी दीपक मीणा शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। नगर अध्यक्ष विनोद साहू और मंडल प्रभारी रणवीर ¨सह ने सेक्टर संयोजकों के सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी