1189 परीक्षाíथयों ने छोड़ी हाईस्कूल की परीक्षा

श्रावस्ती हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को 1189 परीक्षार्थी अनु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:04 AM (IST)
1189 परीक्षाíथयों ने छोड़ी हाईस्कूल की परीक्षा
1189 परीक्षाíथयों ने छोड़ी हाईस्कूल की परीक्षा

श्रावस्ती : हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को 1189 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें 385 बालिकाएं शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी का सचल दस्ता भ्रमणशील रहा।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रपाल ने बताया कि हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में पंजीकृत 9381 परीक्षाíथयों के सापेक्ष 8199 उपस्थित रहे, जबकि 824 बालक तथा 358 बालिका परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 193 पंजीकृत परीक्षाíथयों में से 186 परीक्षा में शामिल हुए, सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीआइओएस के सचल दल ने काशी विश्वनाथ इंटर कॉलेज खैरा कला, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला, सरदार पटेल इंटर कॉलेज भारीगांव, प्रकाश सिंह इंटर कॉलेज मैरिया, एसपी रणजीत सिंह इंटर कॉलेज तिलकपुर, प्रेमकुमार इंटर कॉलेज गिलौला तथा नीलम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गिलौला का औचक निरीक्षण किया। बीएसए ओमकार राणा ने जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा व बल्देव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज अमवा की परीक्षा का जायजा लिया। वित्त एवं लेखाधिकारी मुहम्मद हसीब असगर ने जेतवन इंटर कॉलेज श्रावस्ती, चौधरी रामबिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती, जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज इकौना, राहुल स्मारक इंटर कालेज असईपुरवा का औचक निरीक्षण किया। डीआइओएस ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है। 29 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा पर पैनी नजर रख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी