छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बताए गए गुर

श्रावस्ती: कस्बे के किसान इंटर कॉलेज में सोमवार को आपदा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 11:19 PM (IST)
छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बताए गए गुर
छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बताए गए गुर

श्रावस्ती: कस्बे के किसान इंटर कॉलेज में सोमवार को आपदा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनडीआरएफ के टीम कमाडर दिनकर त्रिपाठी ने भूकंप, वज्रपात, सड़क सुरक्षा व अन्य आपदाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान जानमाल की सुरक्षा के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया। इस मौके पर मॉक ड्रिल करवाया गया। भूकंप से पहले, दौरान व बाद में बरती जाने वाली सावधानी, तत्काल स्ट्रेचर तैयार करने की तकनीक, शारीरिक चोट में प्राथमिक उपचार आदि के बारे में भी छात्र-छात्राओं को बताया गया। कार्यशाला में लगभग 746 लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एनडीआरएफ टीम के अलावा तहसीलदार इकौना राम दयाल वर्मा, प्रधानाचार्य राम सूरत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी