सम्मान के साथ अस्पताल से घर पहुंचाया जाएगा शव

संवादसूत्र श्रावस्ती शव को सम्मानजनक तरीके से निर्धारित स्थल तक पहुंचाने के लिए अब सरकारी वा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:21 AM (IST)
सम्मान के साथ अस्पताल से घर पहुंचाया जाएगा शव
सम्मान के साथ अस्पताल से घर पहुंचाया जाएगा शव

संवादसूत्र, श्रावस्ती: शव को सम्मानजनक तरीके से निर्धारित स्थल तक पहुंचाने के लिए अब सरकारी वाहन मिलेगा। यह व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क होगी। बीमार व्यक्ति की मृत्यु की दशा में परिवार के लोगों को शव वाहन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित चिकित्साधिकारी की होगी।

अस्पताल में इलाज के दौरान बीमार व्यक्ति की मौत होने के बाद गरीब परिवार शव को ठेलिया, बैलगाड़ी अथवा अन्य वाहनों में जैसे-तैसे घर पहुंचाते थे। इसी प्रकार हादसे में अथवा अन्य स्थितियों में मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस तक शव पहुंचाने में भी खुले वाहन के प्रयोग होने से स्थिति काफी अटपटी लगती थी। इस व्यवस्था पर सर्वोच्च न्यायालय ने भी निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी के नियंत्रण में शव वाहन दिया गया है। डॉ. जेडी सिंह को इसका नोडल बनाया गया है। एसीएमओ डॉ. उदय नाथ ने बताया कि शव वाहन की आवश्यकता पर संबंधित चिकित्साधिकारी डॉ. जेडी सिंह के मोबाइल नंबर-9450806037 पर फोन करेंगे। इसके बाद उन्हें वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। पोस्टमार्टम हाउस तक शव पहुंचाने के लिए भी इस वाहन की मदद ली जा सकती है।

chat bot
आपका साथी