्र 57 विवेचनाएं लंबित, चार विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब

एएसपी ने मल्हीपुर थाने में की अपराध समीक्षा बैठक देखी साफ-सफाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:11 AM (IST)
्र 57 विवेचनाएं लंबित, चार विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब
्र 57 विवेचनाएं लंबित, चार विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब

संसू, श्रावस्ती : अपराध की स्थिति जानने व थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंगलवार की देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे मल्हीपुर थाना पहुंचे। अपराध समीक्षा बैठक में 57 विवेचनाएं लंबित मिलीं। शिथिलता बरतने के आरोप में चार विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब किया।

एएसपी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर नकेल कसना होगा। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर घूम रहे आरोपितों को जेल भेजने के लिए विवेचनाओं का तेजी से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना होगा। उन्होंने कहा कि वांछित, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं। कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। ऐसे में खुद भी सुरक्षित रहें और संक्रमण से बचने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करें। एएसपी ने थाना परिसर का भ्रमण कर आगंतुक कक्ष, हवालात, बैरक, मालखाना, भोजनालय की स्वच्छता देखी। प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय को साफ-सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए। थाने के अभिलेखों को देखा तथा शस्त्रों का रखरखाव ठीक ढंग से करने को कहा। बीटवार उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की। इस दौरान 57 विवेचनाएं लंबित पाई गईं। शिथिलता बरतने पर चार विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी