गरीबों के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार

राशनकार्ड पर पेन से काट कर कम कर दिया यूनिट नहीं मिल रहा हिस्से का पूरा राशन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:09 AM (IST)
गरीबों के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार
गरीबों के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार

संसू, सोनवा(श्रावस्ती) : गरीब परिवारों को भोजन का संकट न हो, इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के तहत सस्ते दर पर खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। गरीबों के इस हक पर कोटेदार डाका डाल रहे हैं। जमुनहा क्षेत्र के चौगोई गांव के राशनकार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार ने राशनकार्ड पर अपने हाथ से काट कर यूनिट कम कर दी है। परिवार की संख्या के अनुपात में राशन नहीं मिल रहा है।

चौगोई गांव में राशनकार्ड धारकों का कहना है कि कोटेदार ने राशन वितरण के सभी नियम-कायदों को ताख पर रख दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के नियमों के तहत प्रति व्यक्ति एक यूनिट राशन देने की व्यवस्था है। इसके तहत एक यूनिट पर पांच किलो चावल व पांच किलो गेहूं मिलता है। राशन कार्ड पर परिवार के सभी सदस्यों का नाम कंप्यूटराइज्ड अंकित होता है। कोटेदार ने कलम से यूनिट काट कर इसे कम कर दिया है। रुखसाना बेगम का कहना है कि उनके राशनकार्ड पर छह यूनिट दर्ज है। इसे काटकर तीन यूनिट कर दिया गया। इसी तरह लज्जावती के तीन यूनिट को दो यूनिट व कलावती के पांच यूनिट को चार कर दिया गया है। कार्डधारकों का आरोप है कि तौल करते समय कोटेदार की ओर से घपला किया जाता है और राशन की घटतौली होती है। गांव की नीलम, सलमा, अफसरजहां व मंजू का कहना है कि राशनकार्ड बनावाने के नाम पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ढाई-ढाई सौ रुपये वसूले हैं, लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं बन सका है। ग्रामीणों का आरोप है कई बार प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों से जांच करवाया गया, लेकिन कोटेदार की पहुंच के आगे राशन कार्ड धारकों की सुनवाई ही नहीं होती है। गांव के लोगों ने कोटेदार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की।

chat bot
आपका साथी