चाइना मंदिर का ताला तोड़ कब्जे की कोशिश, लूटपाट

संसू, इकौना(श्रावस्ती): थाना क्षेत्र के चक्रभंडार गांव में बौद्ध तीर्थ क्षेत्र स्थित महा बोधि सोसाइट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 10:36 PM (IST)
चाइना मंदिर का ताला तोड़ कब्जे की कोशिश, लूटपाट
चाइना मंदिर का ताला तोड़ कब्जे की कोशिश, लूटपाट

संसू, इकौना(श्रावस्ती): थाना क्षेत्र के चक्रभंडार गांव में बौद्ध तीर्थ क्षेत्र स्थित महा बोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (चाइना मंदिर) में धारदार हथियार से लैस होकर कुछ लोगों ने घर व मंदिर कब्जा करने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर महिलाओं से छेड़छाड़ व लूटपाट किया। युवक की पिटाई भी की। पुलिस ने चार नामजद समेत 19 लोगों पर छेड़छाड़, लूटपाट, उपद्रव व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

चाइना मंदिर की रहने वाली माया बौद्ध पत्नी अशोक कुमार बौद्ध ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार को श्रीजोत अमारेभरिया निवासी राजकुमार तिवारी पुत्र भानूदत्त, रमवापुर डकाही के जिलेदार पांडेय, पुरैनिया अमारेभरिया के पवन कुमार तिवारी पुत्र शोभाराम व वर्मा मंदिर चक्रभंडार के प्रदीप बौद्ध पुत्र चंद्र कुमार अपने 15 अन्य साथियों के साथ परिसर के मुख्यद्वार पर लगे ताले को तोड़कर मंदिर में घुस आए। ताला तोड़ने का कारण पूछा तो गालियां देने लगे। इसी दौरान उनका बेटा पहुंचा। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने पिटाई शुरू कर दी। महिला के साथ छेड़छाड़ किया। बचाव में दौड़ी बहू व नाबालिग पुत्री से भी छेड़छाड़ करते हुए अपशब्द कहे। इस दौरान आरोपितों ने बेटे का मोबाइल फोन व गले में पहने चेन छीन लिए। हाथ में तमंचा, सब्बल व हथौड़ा लिए आरोपितों ने कमरों में लगे तालों को तोड़कर घर खाली करने की धमकी दी। ऐसा न करने पर अगली बार जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान पुलिस के पहुंच जाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष जय नरायन शुक्ल ने बताया कि चार नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

---------

chat bot
आपका साथी