बीएलओ की कार्यप्रणाली पर निर्वाचन अधिकारी ने जताया असंतोष

श्रावस्ती जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:27 PM (IST)
बीएलओ की कार्यप्रणाली पर निर्वाचन अधिकारी ने जताया असंतोष
बीएलओ की कार्यप्रणाली पर निर्वाचन अधिकारी ने जताया असंतोष

श्रावस्ती : जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान अर्ह व छूटे मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के लिए आवेदन लिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने इकौना ब्लॉक के कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान कुछ केंद्रों पर बीएलओ का कार्य असंतोषजनक मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ गुलहरिया, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय इकौना व प्राथमिक विद्यालय परसौरा माफी में विशेष कैंप का जायजा लिया। कन्या प्राथमिक विद्यालय इकौना में तैनात बीएलओ/रोजगार सेवक ज्योति नारायन द्विवेदी व प्राथमिक विद्यालय परसौरा के बीएलओ का कार्य संतोषजनक नहीं मिला। डीएम ने कहा कि एक भी अर्ह मतदाता छूटने न पाए। इसके लिए आयोग ने विशेष कैंप लगवाया है। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने बीएलओ को घर जाकर सूची की जांच करने तथा छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ने की हिदायत दी। एसपी आशीष श्रीवास्तव नायाब तहसीलदार मुकेश व ओएसडी शिवराज शुक्ल मौजूद रहे। जूनियर हाईस्कूल सिरसिया के कैंप में बीएलओ दिनेश कुमार वाल्मीकि व करुणेंद्र शर्मा ने आवेदन जमा किए। गिलौला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोट मुबारकपुर में बीएलओ की कुर्सी खाली पड़ी रही।

chat bot
आपका साथी