श्रीराम मंदिर की नींव में पड़ेगी श्रावस्ती की पवित्र माटी व जल

पूर्व सांसद ने पूजन के बाद विश्व हिदू परिषद को सौंपा धार्मिक स्थलों से एकत्र मिट्टी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:09 AM (IST)
श्रीराम मंदिर की नींव में पड़ेगी श्रावस्ती की पवित्र माटी व जल
श्रीराम मंदिर की नींव में पड़ेगी श्रावस्ती की पवित्र माटी व जल

श्रावस्ती : अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए नींव पूजन में श्रावस्ती की पवित्र माटी भी डाली जाएगी। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र के नेतृत्व में जिले के तीर्थ स्थलों की मिट्टी व जल एकत्र कर पूजन-अर्चन के बाद विश्व हिदू परिषद को सौंपा गया। विहिप के पदाधिकारी यह मिट्टी मंदिर निर्माण समिति को सिपुर्द करेंगे।

महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली व भगवान लवकुश की जन्मस्थली सीताद्वार की मिट्टी व पवित्र जल के अलावा जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर भगवान संभवनाथ की जन्मस्थली व भगवान बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती की माटी, पांडव कालीन विभूतिनाथ मंदिर सिरसिया की माटी व गुप्त काशी के नाम से प्रसिद्ध पार्वती कुंड का जल, जगतपति धाम मंदिर तथा बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी के मंदिर परिसर की माटी पूर्व सांसद दद्दन मिश्र के नेतृत्व में टीम ने एकत्र किया। पवित्र जल को अलग-अलग कलशों में रखकर कार्यालय पर विधि-विधान से इसका पूजन-अर्चन हुआ। भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य हरिश्चंद्र गुप्ता, अनुसिचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्य, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम कश्यप, सेवा भारती जिला संयोजक राजीव पांडेय राजू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष चंद्र कुमार मिश्रा आदि लोगों ने पूजन में हिस्सा लिया। इसके बाद विश्व हिदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री अजय जायसवाल को पवित्र माटी व पवित्र जल भेंट कर रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी