'दुर्घटनाएं रोकने को समन्वय बनाकर करें काम'

पटेल तिराहे से निकाली गई जागरूकता रैली डीएम व एसपी ने दिखाई हरी झंडी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:53 PM (IST)
'दुर्घटनाएं रोकने को समन्वय बनाकर करें काम'
'दुर्घटनाएं रोकने को समन्वय बनाकर करें काम'

श्रावस्ती : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेबिनार के जरिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। इसके बाद पटेल तिराहे से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डीएम, एएसपी व एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम को वर्चुवल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग की 55.70 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया। डीएम टीके शिबु ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करना होगा। एसपी अरविद कुमार मौर्य ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। मोटर साइकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट और चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए भी वाहन न चलाएं। निर्धारित गति सीमा का पालन होना चाहिए। स्टंट कभी भी न करें। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, सभी निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन स्कूलों, नगरीय निकायों व ब्लॉक स्तर पर सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। रैली में शामिल लोगों ने ईदगाह तिराहे से होते हुए भिनगा नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय आर्य, एडीएम योगानंद पांडेय, एएसपी बीसी दूबे, एसडीएम भिनगा प्रवेंद्र कुमार, सीओ हौसला प्रसाद, बीएसए कमलेश कुमार, डीआईओएस चंद्रपाल, एआईजी स्टांप पीएन सिंह, डीएसओ क्यामुद्दीन, यातायात प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी