बनाएं शारीरिक दूरी, घर में अदा करें नमाज

बकरीद व रक्षाबंधन पर्व को लेकर सिरसिया थाने में हुई शांति समिति की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:05 AM (IST)
बनाएं शारीरिक दूरी, घर में अदा करें नमाज
बनाएं शारीरिक दूरी, घर में अदा करें नमाज

संसू, श्रावस्ती : बकरीद व रक्षाबंधन पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को सिरसिया थान व जमुनहा पुलिस चौकी पर संभ्रांतजनों के साथ शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए शारीरिक दूरी अपनाने व बकरीद की नमाज घर में ही अदा करने की अपील की गई।

सिरसिया थाने में शांति समिति की अध्यक्षता करते हुए सीओ हौसला प्रसाद ने कहा कि बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। कोरोना संक्रमण काफी खतरनाक है। एहतियात बरत कर ही इससे बचा जा सकता है। किसी तरह की लापरवाही न बरतें। घर से बाहर अत्यंत आवश्यक होने पर ही निकलें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन व बकरीद का पर्व अमन व भाईचारे के साथ मनाएं। बकरीद की नमाज घरों में पढ़ें और संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करें। थानाध्यक्ष मनोज पांडेय मौजूद रहे। जमुनहा पुलिस चौकी पर एसडीएम आरपी चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए संभ्रांतजनों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। रक्षाबंधन व बकरीद के पर्व को देखते हुए अराजकतत्व यदि माहौल खराब करने की कोशिश करें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। सोशल मीडिया की भी निगरानी कराई जा रही है। अमन में खलल डालने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी