नव वर्ष पर उपद्रव की कोशिश की तो जाना होगा जेल

संवादसूत्र श्रावस्ती नववर्ष के जश्न को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 06:10 AM (IST)
नव वर्ष पर उपद्रव की कोशिश की तो जाना होगा जेल
नव वर्ष पर उपद्रव की कोशिश की तो जाना होगा जेल

संवादसूत्र, श्रावस्ती: नववर्ष के जश्न को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी थानों व पुलिस चौकी की फोर्स को 31 दिसंबर की सुबह से ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जवान क्षेत्र भ्रमण कर अराजक तत्वों पर नजर रखेंगे। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने श्रावस्ती पुलिस चौकी में स्थानीय व्यापारियों, होटल संचालकों व पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

एएसपी ने कहा कि जश्न के नाम पर उपद्रव व हुड़दंग बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार भ्रमणशील रहेगी। इस दौरान यदि किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि होटल रेस्टोरेंट, धर्मशाला व गेस्ट हाउसों की 12 घंटे के अंदर सघन चेकिग होगी। इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु मिलती है तो कार्रवाई होगी। नए साल की पार्टी के दौरान यहां अराजकता न होने पर संचालकों को भी इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा। इसी क्रम में शराब के दुकानों की भी चेकिग शुरू की गई है। नव वर्ष पर तीन सवारी बिठाकर बाइक चलाने अथवा शराब के नशे में वाहन चलाने व तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के वाहन सीज होंगे। हर्ष फायरिग करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित होगा। जुआ खेलने वालों को जेल भेजा जाएगा। एएसपी ने नववर्ष की खुशी आनंद से मनाने, लेकिन सजग व सतर्क रहने की अपील की है।

-----------

इनसेट

शराब परोसना है तो लें ओकेजनल बार लाइसेंस -

जिला आबकारी अधिकारी पीके गिरि ने बताया कि होटल रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस अथवा धर्मशाला में नववर्ष की पार्टी के दौरान शराब परोसना है तो इसके लिए संचालक को ओकेजनल बार लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए उन्हें आबकारी विभाग से संपर्क कर एक फार्म भरकर एक दिन के लिए तीन हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद थोक बिक्री केंद्र से उन्हें शराब भी उपलब्ध हो सकेगी। बिना लाइसेंस के लोगों को शराब परोसा गया तो कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए आबकारी टीम भ्रमणशील रहेगी।

chat bot
आपका साथी