102 विवेचनाएं लंबित, 96 शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई

संवादसूत्र श्रावस्ती अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने भिनगा कोतवाली व सोनवा थाने में अपराध समीक्षा बै

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 06:05 AM (IST)
102 विवेचनाएं लंबित, 96 शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई
102 विवेचनाएं लंबित, 96 शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई

संवादसूत्र, श्रावस्ती: अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने भिनगा कोतवाली व सोनवा थाने में अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान 102 विवेचनाएं लंबित मिलीं। जनसुनवाई के दौरान आईं 96 शिकायतों पर कार्रवाई न होने की पुष्टि हुई। इस पर नाराजगी जताते हुए एएसपी ने 31 दिसंबर तक मामलों को हल करने के निर्देश दिए।

शनिवार की रात सोनवा थाने का निरीक्षण कर एएसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परिसर में साफ-सफाई की स्थिति देखी। थानाध्यक्ष को व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत दी। समीक्षा बैठक में विभिन्न अपराधों से संबंधित 22 विवेचनाएं यहां लंबित मिलीं। इसके अलावा जनसुनवाई में आए 96 प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई न होने की पुष्टि हुई। एएसपी ने कहा कि यह स्थिति बर्दास्त करने योग्य नहीं है। 31 दिसंबर तक मामलों को हल न करने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। रविवार की सुबह भिनगा कोतवाली में अपराध समीक्षा के दौरान 80 विवेचनाएं लंबित मिलीं। तय समय में इसे पूरा करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने सर्दी व कोहरे के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। भिनगा कोतवाल दद्दन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी