जमुनहा में पकड़ा गया अंबेडकरनगर निवासी जालसाज शिक्षक

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस मानव संपदा पोटर्ल से पकड़ में आया आरोपित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:14 AM (IST)
जमुनहा में पकड़ा गया अंबेडकरनगर निवासी जालसाज शिक्षक
जमुनहा में पकड़ा गया अंबेडकरनगर निवासी जालसाज शिक्षक

संसू, श्रावस्ती : मानव संपदा पोर्टल के सहारे जालसाज शिक्षकों की कुंडली खुलने लगी है। जौनपुर के शिक्षक के अभिलेखों पर श्रावस्ती के जमुनहा में नौकरी कर रहे अंबेडकरनगर निवासी जालसाज को विभाग ने पकड़ लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरपी राना ने बताया कि मानवा संपदा पोर्टल से जानकारी मिली कि जौनुपर निवासी शिक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर श्रावस्ती में फर्जी शिक्षक काम कर रहा है। पड़ताल के दौरान उसकी पहचान गिरंट बाजार के प्राथमिक विद्यालय नौव्वा में तैनात शिक्षक के रूप में हुई। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में उसने फर्जी होना स्वीकार किया है। आरोपित की मूल पहचान अंबेडकरनगर जिला निवासी देवमणि के रूप में हुई है। भिनगा कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने बताया कि विभागीय सूचना पर जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी