किसान ने बैंक मैनेजर पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

श्रावस्ती): सोनवा थाना क्षेत्र के धूमबोझी गांव के मजरा राजी गांव निवासी किसान ने स्थानीय इलाहाब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 12:06 AM (IST)
किसान ने बैंक मैनेजर पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
किसान ने बैंक मैनेजर पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

श्रावस्ती): सोनवा थाना क्षेत्र के धूमबोझी गांव के मजरा राजी गांव निवासी किसान ने स्थानीय इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर ऋण का पैसा निकालने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। डीएम को शिकायती पत्र भेजकर किसान ने कार्रवाई की मांग की है।

राजी गांव के नरेंद्र कुमार पुत्र शिव प्रसाद ने बताया कि उनके 12 बीघा भूमि पर एक लाख 24 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ है। आठ मई को उन्होंने अपने ऋण खाते से 65 हजार रुपये निकाले तो शाखा प्रबंधक ने 65 रुपये रिश्वत ले ली। इस खाते में चार हजार रुपये शेष बचे हैं। 15 मई को वे पैसा निकालने बैंक गए तो शाखा प्रबंधक ने बचे पैसे में से दो हजार रुपया अपना कमीशन मांगा। कमीशन देने से मना किया तो बैंक मैनेजर ने भुगतान करने से इंकार कर दिया। इस संबंध में शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं। संबंधित बैंक खाते में प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा के लिए चार हजार रुपये सुरक्षित रखे गए हैं।

chat bot
आपका साथी