कोर्ट भवन निर्माण पर अड़े अधिवक्ता

By Edited By: Publish:Fri, 07 Feb 2014 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2014 11:14 PM (IST)
कोर्ट भवन निर्माण पर अड़े अधिवक्ता

श्रावस्ती : जिले में दीवानी न्यायालय का शीघ्र निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध तेज होता जा रहा है। माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस पर अधिवक्ता विधि व्यवसाय से विरत रहकर अपना विरोध जता रहे हैं। इससे भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू हो सकें।

शुक्रवार को सप्ताह का अंतिम कार्य दिवस होने के कारण अधिवक्ता दिन भर विधि व्यवसाय से विरत रह कर हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दीवानी न्यायालय भवन निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग की। 'बार' के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि दीवानी न्यायालय भूमि अधिग्रहण के काफी समय बाद भी अभी तक सिर्फ बाउंड्रीवाल ही बन सकी है। इसके चलते अधिवक्ताओं व वादकारियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। पूर्व अध्यक्ष दिनेश शुक्ल ने कहा कि दीवानी भवन निर्माण में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है जिसके चलते अधिवक्ता हलकान हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी