कल्यानपुर में फैला बुखार, 27 बीमार

लेंगड़ीगूलर (श्रावस्ती): विकास क्षेत्र गिलौला के ग्राम पंचायत कल्यानपुर में संदिग्ध बुखार ने डेरा डाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:05 AM (IST)
कल्यानपुर में फैला बुखार, 27 बीमार
कल्यानपुर में फैला बुखार, 27 बीमार

लेंगड़ीगूलर (श्रावस्ती): विकास क्षेत्र गिलौला के ग्राम पंचायत कल्यानपुर में संदिग्ध बुखार ने डेरा डाल रखा है। गांव में 27 से अधिक लोग बीमार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बाद भी स्वास्थ्य टीम गांव तक नहीं पहुंची है। पीड़ित नीम, हकीम व झोला छाप के सहारे इलाज कराने को विवश हैं।

विकास क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी शिवदयाल (47), मोहनलाल (65), अरविंद कुमार (8) पुत्र प्रभुदयाल, मुन्नू (60), सूरज (7) पुत्र सालिकराम, रंजीत कुमार (38), निखिल (10) पुत्र रोहित, श्रीपाल (48), शिव प्यारी (52) पत्‍‌नी रामभवन, सुमन तिवारी (35) पत्‍‌नी भानु तिवारी, सचिन (14) पुत्र रंजीत, श्यामजी (10) पुत्र रक्षाराम, फुलकोरा (70), दद्दन (10) पुत्र पुल्लू, रामनरेश तिवारी (60), कौशल कुमार (40), कमलेश (35), वेद प्रकाश (42), हवलदार (35), संदीप (11) पुत्र हवलदार, संजू देवी (18) पुत्री हवलदार, राजकुमार (37), विजय कुमार (36), सोनू (26) पत्‍‌नी विजय कुमार, सुरेश कुमार (50), शिवशंकर (14) पुत्र सुरेश, लालमनि (14) पुत्र कंधईलाल आदि बीमार हैं। गांव के भानू तिवारी, रक्षाराम, रामनरेश, माता प्रसाद, अमिरका आदि ने बताया कि गंदगी के चलते गांव में मच्छरों का आतंक है। वायरल बुखार लगभग हर घर में पहुंच चुका है। पीड़ितों की संख्या रोज बढ़ रही है। बीमारी फैलने की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलौला को दी गई है, लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया है। पीड़ित गरीब परिवार के लोग स्थानीय स्तर पर नीम, हकीम व झोला छाप के सहारे इलाज कराने को विवश हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि गांव में बीमारी फैले होने की सूचना नहीं है। तत्काल स्वास्थ्य टीम को मौके पर भेज कर पीड़ितों का इलाज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी