397 ग्राम पंचायतों में ताल ठोंक रहे प्रधान के 2347 उम्मीदवार

गांव-गांव घूम मतदाताओं का मांग रहे समर्थन चुनाव जीतने के लिए लगा रहे पूरी ताकत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:42 PM (IST)
397 ग्राम पंचायतों में ताल ठोंक रहे प्रधान के 2347 उम्मीदवार
397 ग्राम पंचायतों में ताल ठोंक रहे प्रधान के 2347 उम्मीदवार

श्रावस्ती : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रपत्रों की जांच व नाम वापसी पूरी होने के बाद मतदाताओं की अंतिम संख्या सामने आ गई है। 397 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 2347 उम्मीदवार मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 2213 व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 351 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।

उम्मीदवारों में प्रतीक चिह्न का आवंटन होने के बाद चुनाव का मिजाज गरम हो गया है। गांवों में चुनाव चिह्न के साथ उम्मीदवारों ने मतदाताओं की परिक्रमा शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के एक मात्र पद पर उम्मीदवारों की संख्या निर्धारित पदों से कम है। 397 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए 2347 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 538 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 2213 लोग किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 5144 पद हैं। इसके सापेक्ष मात्र 8180 लोगों ने ही नामांकन कराया है। इस प्रकार ग्राम पंचायत सदस्य के 1964 पदों के लिए उप चुनाव कराना होगा। जिला पंचायत सदस्य के 22 वार्डों के लिए अब 351 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 16 बीडीसी का निर्विरोध होगा निर्वाचन

क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के साथ ही ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदारों ने भी अपना जाल बिछा दिया है। जोर आजमाइश कर ब्लॉक प्रमुख पद के संभावित उम्मीदवार बीडीसी की अधिकांश सीटों पर अपने प्रत्याशी को चुनाव जितवाने की कोशिश में लगे हैं। इसके लिए पहले चरण में नामांकन से लेकर नाम वापसी तक भी खूब जोर लगाया गया। उम्मीदवारों की अंतिम सूची सामने आने के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो गई। इस बार 16 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन होगा। हरिहरपुररानी ब्लॉक में एक, जमुनहा व सिरसिया में पांच-पांच, इकौना में चार व गिलौला ब्लॉक में एक वार्ड में सिर्फ एक प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में है।

chat bot
आपका साथी