अचानक एबीआरसी चयन परीक्षा निरस्त

श्रावस्ती: रविवार को आयोजित होने वाली एबीआरसी चयन परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसकी वजह जिम्मेदार शिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 12:15 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 12:15 AM (IST)
अचानक एबीआरसी चयन परीक्षा निरस्त
अचानक एबीआरसी चयन परीक्षा निरस्त

श्रावस्ती: रविवार को आयोजित होने वाली एबीआरसी चयन परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसकी वजह जिम्मेदार शिक्षकों का उपलब्ध न हो पाना बता रहे हैं, लेकिन इस संबंध में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से शिकायत कर परीक्षा पर सवाल खड़े किए थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा में एबीआरसी की परीक्षा कराने का एलान किया था। तिथि घोषित करने के महज 24 घंटे बाद परीक्षा कराए जाने को लेकर सवाल उठने लगे थे। शिक्षक संघ ने आनन-फानन में परीक्षा कराने का उद्देश्य चंद चहेतों को उपकृत करना बताते हुए मामले की शिकायत जिलाधिकारी दीपक मीणा से कर दी। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री आशुतोष आजाद, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जिला प्रभारी संदीप कुमार आदि शामिल थे। डीएम ने बीएसए को फोन कर जानकारी हासिल की तो परीक्षा टालने का फैसला करना पड़ा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी का कहना है कि जून की छुट्टी के चलते परीक्षा के कई आवेदक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे हैं। इन्हें परीक्षा की सूचना दे पाने में समस्या हो रही थी। भविष्य में कोई विवाद न हो, इससे बचने के लिए परीक्षा निरस्त की गई है।

chat bot
आपका साथी