पुल के नीचे खाई में गिरी बेकाबू बोलेरो

श्रावस्ती : भिनगा-बहराइच फोरलेन मार्ग पर स्थित लक्ष्मननगर पुल के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित बोलेर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 12:02 AM (IST)
पुल के नीचे खाई में गिरी बेकाबू बोलेरो
पुल के नीचे खाई में गिरी बेकाबू बोलेरो

श्रावस्ती : भिनगा-बहराइच फोरलेन मार्ग पर स्थित लक्ष्मननगर पुल के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित बोलेरो वाहन पुल के नीचे नाले में जा गिरी। वाहन में सवार एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। इलाज के लिए इन्हें बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जाती है।

भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव निवासी अरविंद पाठक उर्फ दीपक अपनी पत्‍‌नी गुड्डी, पुत्री छाया, खरगौरा निवासी आशीष व बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कलंदरपुर निवासी अपने साले राहुल के साथ बोलेरो वाहन से बहराइच जा रहे थे। लक्ष्मननगर पुल के पास चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। बेकाबू वाहन पुल के नीचे खाई में जा गिरी। इसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय बहराइच में भर्ती कराया गया है। इसमें से अरविंद व छाया की हालत नाजुक बताई जाती है।

तकनीकी कमी से हो रहीं दुर्घटनाएं

-लक्ष्मननगर के पास स्थित पुल के निर्माण के समय सड़क किनारे पिलर या बैरीकेटिंग न बनाए जाने से पुल डेंजर जोन बना हुआ है। एक माह पूर्व इस पुल से बाइक सवार तीन लोग नीचे बह रहे नाले में गिर गए थे। इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। छह जून को अधिवक्ता की मारुति कार पुल के नीचे गिर गई थी। गुरुवार की रात हुए एक और हादसे ने यह सिद्ध कर दिया है कि तकनीकी खामी के चलते लक्ष्मननगर स्थित पुल दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। क्षेत्र के सबदर अली, राकेश कुमार, कमलेश ने बताया कि पुल के पास मोड़ अधिक होने के कारण यहां वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। इस स्थान पर बैरीकेटिंग लगाने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी