अतिक्रमण में 50 दुकानों का हुआ चालान

श्रावस्ती : कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का संदेश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के सा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 12:01 AM (IST)
अतिक्रमण में 50 दुकानों का हुआ चालान
अतिक्रमण में 50 दुकानों का हुआ चालान

श्रावस्ती : कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का संदेश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ इकौना नगर का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान पटरी पर सजी 50 दुकानों का चालान किया गया। व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। 15 वाहनों का चालान हुआ तथा सात शोहदों को पकड़ कर कड़ी चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ट के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह, प्रभारी निरीक्षक केके यादव व अन्य जवान संजय पार्क पहुंचे यहां से बेचूबाबा चौराहा, पुरानी सब्जी मंडी से सिनेमा हाल तक का सफर उन्होंने पैदल तय किया। इस दौरान एसपी के निर्देश पर कस्बा इंचार्ज राजमनि यादव व दिनेश राय ने सड़क की पटरी पर चल रही 34 दुकानों का चालान किया। बाइक के पीछे नंबर प्लेट गलत ढंग से लगे होने पर 15 मोटरसाइकिलों का चालान किया गया। एंटी रोमियो दल ने बस अड्डे से चार शोहदों को पकड़ा। बाईपास विशेश्वरगंज मार्ग पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुहम्मद यासीन खां ने पटरी पर चल रही 16 दुकानों का चालान किया। यहां बाईपास चौराहे पर एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारी राहुल सिंह ने तीन शोहदों को पकड़ा। सभी को थाने लाकर कड़ी चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। इस दौरान पीआरओ सुरेश पांडेय के अलावा महिला व पुरुष पुलिसकर्मी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी