पुरानी पेंशन व्यवस्था को लेकर गरजे शिक्षक

श्रावस्ती: उप्र कर्मचारी शिक्षक समंवय समिति के तत्वावधान में बुधवार को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 01:04 AM (IST)
पुरानी पेंशन व्यवस्था को लेकर गरजे शिक्षक

श्रावस्ती: उप्र कर्मचारी शिक्षक समंवय समिति के तत्वावधान में बुधवार को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किए जाने का मुद्दा गरम रहा। धरना देने के बाद मांग पत्र भी सौंपा गया।

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गुरुबचन सिंह ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी एवं शिक्षकों की अनेक समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर लंबित है। अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। उन्होंने कहा कि आश्वासन नहीं काम चाहिए। समिति के संरक्षक परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गुरुनरायन पाठक, मंत्री रहमत उल्ला व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री ओंकार नाथ शुक्ल ने केंद्र सरकार की दर पर मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता, संतान शिक्षा भत्ता स्वीकृत किए जाने की मांग की। शिक्षक नेताओं ने कहा कि वेतन विसंगतियों के प्रकरणों पर विभागों द्वारा पूर्ण औचित्य दिए जाने की बावजूद विसंगतियों का निराकरण नहीं किया जा रहा है, अपितु उन्हें निरस्त किया जा रहा है। शिक्षक नेताओं ने नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग की। इस मौके पर सुशील मिश्रा, अनूप कुमार तिवारी, विवेक मिश्र समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान एडीएम रजनीश चंद्र को 3:30 बजे 19 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी