चिकित्सकों की हड़ताल पर संगठनों ने उठाए सवाल

श्रावस्ती: सीएचसी के निकट संविदा चिकित्सक व बाइक सवार के बीच हुए मारपीट के मामले को लेकर मंगलवार को

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 11:44 PM (IST)
चिकित्सकों की हड़ताल पर संगठनों ने उठाए सवाल

श्रावस्ती: सीएचसी के निकट संविदा चिकित्सक व बाइक सवार के बीच हुए मारपीट के मामले को लेकर मंगलवार को सीएचसी के चिकित्सकों ने कार्य का बहिष्कार किया। बेहाल मरीज कई घंटों तक चिकित्सकों का इंतजार करने के बाद निराश होकर वापस लौट गए। चिकित्सकों की हड़ताल पर सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने सवाल खड़े किए हैं। हड़ताल खत्म न हुई तो आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

सोमवार की सुबह इकौना सीएचसी के चिकित्सक डॉ. शनिदेव सिंह की कार से खसियारी निवासी बृजेश कुमार की बाइक में ठोकर लग गई थी। बाइक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दोनों के बीच वाद-विवाद के बाद मारपीट हुई थी। पुलिस ने सड़क पर हुई इस घटना को लेकर चिकित्सक की तहरीर पर बाइक सवार के विरुद्ध मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा बाइक सवार की तहरीर पर चिकित्सक समेत दो लोगों के विरुद्ध मारपीट व लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया था। बाइक सवार के विरुद्ध मेडिकल प्रोटेक्सन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर सीएचसी के चिकित्सकों ने मंगलवार से अघोषित हड़ताल शुरू कर दिया। चिकित्सकों की हड़ताल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष पं. उमाशंकर मिश्र ने कहा कि चिकित्सकों को पुलिस कार्रवाई का इंतजार करना चाहिए। सड़क पर हुए विवाद में बाइक सवार पर मामला गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है। इसके बाद हड़ताल कर चिकित्सक मरीजों के स्वास्थ्य की कीमत पर दबाव की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि मरीजों के साथ खिलवाड़ हुआ तो भाकियू आंदोलन करेगा। 'आप' के जिला संयोजक विनोद शुक्ला ने कहा कि चिकित्सक सेवा का व्रत लेकर अहम की राजनीति कर रहे हैं। मरीजों को उनके हाल पर छोड़ कर नाजायज दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों के हितों की अनदेखी हुई तो आप सड़क पर उतरेगी।

chat bot
आपका साथी