न मीटर न विद्युत तार, बिजली बिल भेजा एक लाख 38 हजार

विद्युत उपभोक्ता का चार साल से मकान बंद होने के बावजूद बिजली बिल एक लाख 38 हजार रुपये का भेज दिया गया। उपभोक्ता ने डीएम जसजीत कौर को प्रकरण की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:01 AM (IST)
न मीटर न विद्युत तार, बिजली बिल भेजा एक लाख 38 हजार
न मीटर न विद्युत तार, बिजली बिल भेजा एक लाख 38 हजार

शामली, जेएनएन। विद्युत उपभोक्ता का चार साल से मकान बंद होने के बावजूद बिजली बिल एक लाख 38 हजार रुपये का भेज दिया गया। उपभोक्ता ने डीएम जसजीत कौर को प्रकरण की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बुधवार को कस्बा बनत के मोहल्ला हकीकतनगर निवासी तारा पुत्र जग्गा ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायत करते हुए बताया कि उसने बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन अब मकान चार साल से बंद है। बिजली लाइनमैन तार व मीटर उतारकर ले गए थे। वहां न रहने के कारण अब मकान में कोई मीटर व तार नहीं है, जबकि ऊर्जा निगम ने बिजली का बिल एक लाख 38 हजार रुपये भेज दिया है। यह सरासर गलत है। उपभोक्ता ने प्रकरण में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

18 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

थानाभवन : पावर कॉरपोरेशन ने बुधवार को बिजली चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गयी। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।

मंगलवार को कारपोरेशन की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी की। एसडीओ कालीचरण शोभा के नेतृत्व में चले अभियान में टीम ने मोहल्ला कालाघाट जलालाबाद, भैंसानी इस्लामपुर व सिक्का में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक घरों में सीधे लाइन पर व मीटर से पहले केबिल में कट मारकर चोरी पायी गयी। टीम ने मौके की वीडियोग्राफी करते हुए केबल काट लिया। अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। एसडीओ कालीचरण शोभा ने बताया कि 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गयी। सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा रही है बिजली चोरी करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। एसडीओ ने कहा कि बड़े बकाएदार भी जल्द से जल्द बकाया अदा कर दें, अन्यथा उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। अवर अभियंता विजय शंकर कुशवाहा, अवर अभियंता अमितेश मौर्य, अवर अभियंता सचिन सैनी, अवर अभियंता राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी