हरियाणा पुलिस से ग्रामीणों ने बदमाश को छुड़ाया

कैराना क्षेत्र के गांव छोटा रामड़ा में भैंस बरामद करने पहुंची हरियाणा पुलिस से ग्रामीणों ने एक बदमाश को छुड़ा लिया गया। इस मामले में कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार होने वाला अभियुक्त गंगोह थाने का टाप टेन अपराधी था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 11:54 PM (IST)
हरियाणा पुलिस से ग्रामीणों ने बदमाश को छुड़ाया
हरियाणा पुलिस से ग्रामीणों ने बदमाश को छुड़ाया

शामली, जेएनएन। कैराना क्षेत्र के गांव छोटा रामड़ा में भैंस बरामद करने पहुंची हरियाणा पुलिस से ग्रामीणों ने एक बदमाश को छुड़ा लिया गया। इस मामले में कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार होने वाला अभियुक्त गंगोह थाने का टाप टेन अपराधी था।

हरियाणा के जनपद कुरूक्षेत्र के थाना शाहबाद पुलिस की टीम सहायक उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मंगलवार को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव छोटा रामड़ा पहुंची। टीम के साथ एक अभियुक्त सोनू उर्फ कुर्बान पुत्र रहीसू निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर हाल निवासी गांव छोटा रामड़ा भी था। पुलिस के अनुसार आरोपित ने शाहबाद थानाक्षेत्र से चोरी की भैंस को इस गांव में बेचने की बात स्वीकार की। इसके बाद भैंस की बरामदगी के लिए शाहबाद पुलिस उसे साथ लेकर आई थी। जैसे ही शाहबाद पुलिस की टीम अभियुक्त के गांव स्थित घर पर पहुंची। कुछ लोगों ने पुलिस टीम से अभियुक्त को छुड़ा लिया और भगा दिया। इस दौरान शाहबाद थाने के एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई। घटना की सूचना पर कोतवाली कैराना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित सोनू का कोई सुराग नहीं लग सका। उसे छुड़ाने में शामिल आरोपित भी फरार हो गए। इस मामले में शाहबाद थाने के सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर की ओर से कैराना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। -एसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी को गठित की टीमें

एसपी नित्यानंद राय ने सीओ कैराना के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें आरोपित की गिरफ्तारी को गठित की हैं। घटना में शामिल आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश जारी है। जनपदभर में चेकिग कराई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त को छुड़ाने में शामिल आरोपितों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। -पिछले साल कैराना पुलिस ने किया था गिरफ्तार

29 अक्टूबर 2019 को कैराना कोतवाली पुलिस ने सोनू उर्फ कुर्बान को गिरफ्तार कर उससे एक तमंचा व दो जिदा कारतूस बरामद किए थे। आरोपित गंगोह थाने का टाप-10 अपराधी है। उसे जिला कारागार भेज दिया गया था। शाहबाद पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लिया था। -हरियाणा पुलिस की लापरवाही

पुलिस अभिरक्षा से सोनू को छुड़ाने में शाहबाद पुलिस की लापरवाही रही। शातिर सोनू को बिना तैयारी पुलिस उसके गांव ले गई। इस दौरान कैराना पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई। अब शातिर सोनू को तलाश करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

chat bot
आपका साथी