मुठभेड़ में दबोचे तीन लुटेरे, एक फरार

जागरण संवाददाता, शामली : आदर्श मंडी थाना पुलिस ने लूट के इरादे से छिपे तीन बदमाशों को मु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 06:20 PM (IST)
मुठभेड़ में दबोचे तीन लुटेरे, एक फरार
मुठभेड़ में दबोचे तीन लुटेरे, एक फरार

जागरण संवाददाता, शामली : आदर्श मंडी थाना पुलिस ने लूट के इरादे से छिपे तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार होने में सफल हो गया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने तमंचे, कारतूस व पूर्व में लूटे गए तीन मोबाइल व दो जोड़ी कुंडल बरामद किए है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।

पुलिस लाइन में बुधवार को पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी गई कि बुधवार रात में आदर्श मंडी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लूट के इरादे से गांव मुंडेट स्थित नहर के पास एक नलकूप के निकट कुछ बदमाश एकत्र है। सूचना पर थाना प्रभारी सुनील कुमार ¨सह व स्वाट प्रभारी सत्यपाल ¨सह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते हुए बदमाशों ने गोली चला दी पुलिस ने भी जवाबी फाय¨रग कर तीन बदमाशों को दबोच लिया। वहीं एक बदमाश फरार हो गया। पकड़े बदमाशों से तीन तमंचे, आधा दर्जन ¨जदा व दो खोखा कारतूसों के अलावा तीन मोबाइल व दो जोड़ी कुंडल बरामद किए।

ये चढ़े पुलिस के हत्थे

पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मोहित उर्फ हीरा पुत्र देवेंद्र पंडित, अमित उर्फ कल्लू पुत्र प्रवेंद्र जाट तथा विनित पुत्र सहदेव निवासी मुकुंदपुर छपरौली बताया है। वहीं फरार साथी का नाम विनित पुत्र सुरेश बताया गया। बदमाशों ने कबूल की वारदातें

पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि विनित उनका सरगना है। उन्होंने दो माह पहले मेरठ-करनाल मार्ग पर गांव लिसाढ़ के पास एक दंपती से मोबाइल, नकदी व कुंडल तथा एक अन्य राहगीर से मोबाइल लूटा था। बड़ौत में कुताना रोड पर चार माह पहले लूटपाट की थी। मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ है। चारों अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पकड़े गए अपराधियों का चालान कर दिया है। फरार अपराधी की तलाश की जा रही है।

- दिनेश कुमार, एसपी, शामली।

chat bot
आपका साथी