संक्रमण से बचाव को शिक्षकों ने लगाए मास्क

कोरोना महामारी के बीच शासन के आदेश पर सभी शिक्षकों को कॉलेज में आने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को यूपी बोर्ड के सभी कॉलेजों में शिक्षकों ने पहुंचकर कार्य किया। संक्रमण से बचाव को सभी शिक्षकों ने मास्क आदि का उपयोग किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:00 AM (IST)
संक्रमण से बचाव को शिक्षकों ने लगाए मास्क
संक्रमण से बचाव को शिक्षकों ने लगाए मास्क

जागरण संवाददाता,शामली :

कोरोना महामारी के बीच शासन के आदेश पर सभी शिक्षकों को कॉलेज में आने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को यूपी बोर्ड के सभी कॉलेजों में शिक्षकों ने पहुंचकर कार्य किया। संक्रमण से बचाव को सभी शिक्षकों ने मास्क आदि का उपयोग किया।

मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे तक सभी शिक्षक विद्यालयों में पहुंच गए थे। शहर के वीवी इंटर कॉलेज,आरके इंटर कॉलेज, हिदू कन्या इंटर कॉलेज आदि सभी कॉलेजों में सुबह के समय पहुंचे शिक्षकों ने मास्क का आदि प्रयोग कर रखा था। कॉलेज में पहुंचने पर शिक्षकों ने सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए कार्यालय पहुंचे उसके बाद अधूरे रजिस्टर को पूरा किया है। आरके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन लौकेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बार कॉलेज में छात्रों के ना होने के कारण चहल-पहल नही है। 15 जुलाई से शुरू होने वाली ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षक तैयारी कर रहे है। वहीं देश भक्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद वर्मा ने बताया कि कॉलेज में पहुंचने पर शिक्षकों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्य किया है। कॉलेज में प्रवेश से पूर्व सभी शिक्षकों की थर्मल स्कैनिग भी की गई है। कोरोना के संक्रमण से बचाव को सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी