रोहित व अक्षय ने जीत पर लगाया निशाना

शामली: स्व. बजलोर ¨सह की स्मृति में शामली रायफल क्लब पर चल रही दो दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 11:07 PM (IST)
रोहित व अक्षय ने जीत पर लगाया निशाना
रोहित व अक्षय ने जीत पर लगाया निशाना

शामली: स्व. बजलोर ¨सह की स्मृति में शामली रायफल क्लब पर चल रही दो दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले निशानेबाजों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रविवार को हुए फाइल मुकाबलों में एयर रायफल वर्ग में रोहित कुमार ने 585/600 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्सव मलिक ने द्वितीय व गौरव चौहान तृतीय स्थान पर रहे। एयर पिस्टल वर्ग में 570/600 अंकों के साथ अक्षय कुमार प्रथम स्थान पर रहे, जबकि विकल्प देशवाल और हिमांशु मलिक दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि सेंट फ्रा¨सस स्कूल के प्रधानाचार्य फादर बिजु ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे अंदर खेल भावना होनी चाहिए। हम स्वयं जीतने के लिए खेलें, ना कि दूसरों को हराने के लिए। उन्होंने विजेता निशानेबाजों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी, तपन मलिक, पूर्व सभासद मनोज देशवाल, सोनल तोमर, गौरव पंवार, हरविजय राणा, अमन चौधरी, रोहित राठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी