एसपी ने किया थाना आदर्श मंडी का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने थाना आदर्श मण्डी का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 10:39 PM (IST)
एसपी ने किया थाना आदर्श मंडी का निरीक्षण
एसपी ने किया थाना आदर्श मंडी का निरीक्षण

शामली, जेएनएन। शनिवार दोपहर में पुलिस अधीक्षक ने थाना आदर्श मण्डी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाना परिसर की साफ-सफाई की स्थिति ठीक पायी गयी। थाने मे खड़े माल मुकदमाती वाहनों को निस्तारित करने के लिये हैडमोहर्रिर को निर्देश दिए। थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव की जानकारी की। एसपी ने पुरुस्कार घोषित अपराधियों के बारे में भी जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल शनिवार दोपहर में अचानक आदर्श मंडी थाने जा पहुंचे। जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने

पुरस्कार घोषित अपराधियों की वर्तमान स्थिति में पाया कि थाने पर 15 हजार रुपये का एक इनामी गिरफ्तारी हेतु शेष है। थाने के टॉप 10 अपराधियों की वर्तमान स्थिति जानकारी कर इन अपराधियों की निगरानी के आदेश दिए। थाने पर फ्लाई शीट देखने पर पाया कि माह फरवरी में निगरानी की स्थिति संतोषजनक थी। पूर्व में चिन्हित माफियाओं के अलावा नए माफियाओं का चिन्हिकरण हो, एवं जो माफिया वर्तमान में जेल से बाहर है, उनकी निगरानी की जाए। थाने पर होमगार्डों का ड्यूटी रजिस्टर एवं हाजिरी रजिस्टर से प्रति माह मिलान किया जाए। इसके उपरान्त जीडी से सत्यापन कर मस्टरॉल भुगतान हेतु अग्रसारित करें। पुलिसकर्मी की ड्यूटी प्वाइंट के बारे में सत्यापन करने वाले पुलिसिग ऐप की भी जानकारी ली। क्योंकि इस ऐप में प्रत्येक पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचकर फोटो अपलोड करता है। एसपी ने पाया कि कम्युनिटी पुलिसिग के तहत पुलिस के सी प्लान ऐप पर कार्रवाई कर सभी संभ्रान्त नागरिकों का डाटा इस ऐप में फीड कराया जा रहा है। अब तक कुल 770 व्यक्तियों का डाटा फीड हो चुका है। एसपी ने अधिक डेटा अपलोड किए जाने के निर्देश दिए। हर्ष फायरिग की रोकथाम व डीजे की आवाज से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में होने वाले व्यवधान तथा आम आदमी को होने वाली असुविधा तथा वैवाहिक व अन्य कार्यक्रमों के दौरान सड़क के दोनों और वाहनों के खडे होने से यातायात की समस्या दूर करने के उद्देश्य से डीजे संचालकों एवं होटल वेंक्वेट हॉल मालिकों को नोटिस भेजे गए है। नोटिस का सभी थाना प्रभारियों को सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी