गरीब की थाली से सब्जी का जायका दूर

जलालाबाद: इन दिनों हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। जिसे खरीदने में लोगों की जेब ढ़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 10:55 PM (IST)
गरीब की थाली से सब्जी का जायका दूर
गरीब की थाली से सब्जी का जायका दूर

जलालाबाद: इन दिनों हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। जिसे खरीदने में लोगों की जेब ढ़ीली हो रही है। शादी विवाह के मौसम को देखते हुए सब्जियों की मांग बढ़ गई है।

महंगाई के चलते गरीब की थाली से सब्जियों का जायका दूर होता जा रहा है। आम आदमी के घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है। शादी के मौसम में मांग बढ़ जाने के कारण सब्जियों की दरों में उछाल से आम लोगों पर अर्थिक बोझ बढ़ गया है।

सब्जी की कीमतों में उछाल से गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के बजट पर काफी प्रभाव पड़ा हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोग एक किलो की जगह ढाई सौ ग्राम सब्जी ले रहे हैं। सब्जियों की कीमतों में इजाफा होने से आलू 20 से 25 रुपये, टमाटर 40 रुपये, धनिया 50 रुपये, नीबू 80 रुपये किलो, ¨भडी 40 रुपये किलो लौकी 30 रुपये, तोरई 35 से 40 रुपये किलो तक पहुंच गई है। इतनी महंगी सब्जी खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ रहा है।

सब्जियों के मूल्य किलो में

सब्जी 20 दिन पहले अब

आलू 15 20

टमाटर 10 40

प्याज 15 25

भिड़ी 20 30

लौकी 15 30

बेगन 15 20

मूली 10 20

पालक 15 20

खीरा 20 40

कटहल 25 30

मिर्च 40 60

chat bot
आपका साथी