बाजारों में अव्यवस्था, कोरोना को न्योता

अनलॉक-1 में छूट मिलने पर बाजार में अव्यवस्था ही अव्यवस्था है। बेहिसाब भीड़ और कोरोना का खतरा। शारीरिक दूरी का कहीं से कहीं तक कोई पालन नहीं हो रहा है। न ग्राहकों को चिता और न ही दुकानदारों को परवाह। मास्क न लगाने वालों की भी भरमार है। पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन फिर भी लोग मास्क लगाना जरूरी नहीं समझ रहे। इतना ही नहीं कई दुकानदार तो सुबह सात बजे ही आधा शटर ऊपर उठाकर दुकानदारी शुरू कर देते हैं जबकि बाजार खुलने का वक्त सुबह नौ बजे से है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:53 PM (IST)
बाजारों में अव्यवस्था, कोरोना को न्योता
बाजारों में अव्यवस्था, कोरोना को न्योता

शामली, जेएनएन। अनलॉक-1 में छूट मिलने पर बाजार में अव्यवस्था ही अव्यवस्था है। बेहिसाब भीड़ और कोरोना का खतरा। शारीरिक दूरी का कहीं से कहीं तक कोई पालन नहीं हो रहा है। न ग्राहकों को चिता और न ही दुकानदारों को परवाह। मास्क न लगाने वालों की भी भरमार है। पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी लोग मास्क लगाना जरूरी नहीं समझ रहे। इतना ही नहीं, कई दुकानदार तो सुबह सात बजे ही आधा शटर ऊपर उठाकर दुकानदारी शुरू कर देते हैं, जबकि बाजार खुलने का वक्त सुबह नौ बजे से है। शाम के समय भी दुकान बंद करने का समय पांच बजे है, बावजूद इसके दुकानें छह बजे तक भी खुल रही है।

देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चल रहे अनलॉक 1 में डीएम के आदेश पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार में सभी तरह की दुकानें खोलने का आदेश जारी कर रखा है। सुबह 9 बजे से खुल रही दुकानों में भारी भीड़ पहुंच रही है। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण का भी कोई खौफ लोगों में नही दिखाई दे रहा है। बाजार में पहुंचने वाली भीड़ के कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है। शहर के कबाड़ी बाजार,बड़ा बाजार,नाला पटरी पर स्थित दुकानों के व्यापारी अतिक्रमण भी कर रहे है। दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। डीएम के आदेश का व्यापारी उल्लंघन करते हुए शाम 5 बजे के बाद भी दुकानों को बंद नही कर रहे है। शनिवार को शाम 5 बजे के बाद शहर की वर्मा मार्केट के आसपास कपड़े, मोबाइल फोन व शहर के नाला पटरी पर कपड़े की दुकानें खुली नजर आई है। शहर के हनुमान रोड़ पर फलों की रेहड़ी,सब्जियों की रेहड़ी भी लगी हुई नजर आई है। बाजार में पहुंचने वाले कुछ लोग और व्यापारी मास्क आदि का प्रयोग भी नही कर रहे है। डीएम-एसपी द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह बाजार में ना पहुंचे,जरूरी सामान के लिए बाजार में पहुंचने पर शारीरिक दूरी का पालन करें। घर से निकलने पर मास्क आदि का प्रयोग भी करें। समय से पूर्व तक भी दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर सामान बेच रहे है। अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कारवाई ना करने के कारण व्यापारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। दुकानों के बाहर अतिक्रमण भी कर रहे है। खुलेआम कोरोना को न्योता दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी