छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

रालोद छात्र सभा ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आरके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविद कुमार को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 10:37 PM (IST)
छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

शामली, जेएनएन। रालोद छात्र सभा ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आरके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविद कुमार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कॉलेज में बेमियादी धरने-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।

छात्र सभा के जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने कहा कि कई सालों से छात्र संघ के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। इसके चलते छात्रों के हितों से खिलवाड़ हो रहा है। छात्र संघ का गठन होगा तो छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी प्रयास होंगे। इसके लिए छात्रों को एक माध्यम मिलेगा। चुनाव लोकतंत्र की मजबूती के लिए भी जरूरी हैं, इसलिए कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में छात्रसभा के पूर्व महासचिव चौधरी सौरव पंवार, प्रिस मलिक, सौरभ सरनावली, निखिल मलिक, दीपक सिभालका, मुकुश देशवाल, शाहरुख, आसिफ, धीरज सैनी, आदित्य, सम्राट, विक्रांत, अश्विनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी