रथयात्रा महोत्सव एवं संगीतमय सुंदरकांड का पाठ

जागरण संवाददाता, शामली : श्री बालाजी जन्मोत्सव पर आयोजित षष्टम भव्य शोभायात्रा महोत्सव बड़े ही धू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 09:51 PM (IST)
रथयात्रा महोत्सव एवं संगीतमय सुंदरकांड का पाठ
रथयात्रा महोत्सव एवं संगीतमय सुंदरकांड का पाठ

जागरण संवाददाता, शामली : श्री बालाजी जन्मोत्सव पर आयोजित षष्टम भव्य शोभायात्रा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। इससे पूर्व बाबा दयालदास मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। शोभयात्रा में शहर और आसपास क्षेत्र से आए सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर धर्मलाभ उठाया।

मंगलवार को शहर के नौकुआ रोड स्थित बाबा दयालदास मंदिर में श्री बालाजी शोभायात्रा सेवा समिति द्वारा श्री बालाजी जन्मोत्सव पर आयोजित षष्टम भव्य रथयात्रा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई।

शोभायात्रा से पूर्व मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसमें शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी सिद्ध भैरवतंत्रार्च श्रीमहंत सहजानंद महाराज और बालाजी धाम मुजफ्फनगर के संस्थापक चंद्र किरण ने भाग लिया।

सुंदरकांड पाठ के बाद बाबा की भव्य आरती की गई, इसमें मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान और समाजसेवी विजय कौशिक रहे। इसके बाद प्रसाद वितरित और शोभयात्रा निकाली गई। शोभयात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई।

शोभयात्रा का विभिन्न स्थानों पर फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में अनेकों बैंड, घोड़े, हाथी, सुंदर झाकियां और फूलों से सजा बाबा का दरबार आकर्षण का केन्द्र रहा। रात्रि में महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन भी आयोजन किया। मौके पर विजय संगल, रवीन्द्र कुच्छल, नवीन संगल, राजीव, निशिकांत संगल, धर्मवीर राठी, राकेश कुच्छल, सचिन गर्ग, प्रदीप संगल, रवि कुमार, रामबीर राठी, राजीव जैन, विशाल शर्मा, रामकुमार, राहुल संगल, विपिन कुमार, गौरव मित्तल, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी